Saturday, June 26, 2010

मीतनघाट स्थित खानकाह मुनएमी पर आयोजित हजरत मखदूम शाह मुहम्मद मुनएम पाक का दो दिवसीय सालाना उर्स शुक्रवार को समाप्त हो गया। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने चादरपोशी की तथा फातिहा पढ़ा। लोगों ने अमनचैन तथा सलामती के लिए दुआ मांगी। दोपहर में सबने प्रसाद भी चखा।

साभार : दैनिक जागरण, पटना २६/६/2010






साभार : दैनिक हिंदुस्तान पटना संस्करण २६/६/२०१०